यह ब्लॉग धरम जी के चाहने वालों के लिए आरम्भ किया गया है.
ऐसे सभी दर्शकों का स्वागत है, जो पिछले पाँच दशक से उस सितारे को अपने दिल में जगह दिए हुए हैं, जो भारतीय सिनेमा के महानायक के रूप में अपनी विराट मगर विनम्र उपस्थिति से अपने स्नेहिल दर्शकों के लिए हर वक़्त दिल के दरवाजे खुले रखता है.
धर्मेन्द्र वो कलाकार हैं, जिनकी शख्सियत में एक आदर्श हिन्दुस्तानी की छबि नज़र आती है.
ऐसे ही मर्द सितारे को हम जल्द ही दो महत्वपूर्ण फिल्मों में शीघ्र देखेंगे जिसकी शूटिंग वे इन दिनों लगातार कर रहे हैं.
ये फ़िल्में हैं - "यमला पगला दीवाना" और "टेल मी ओ खुदा".
आपसे अनुरोध है, यहाँ जब मन और मोहलत हो, आया कीजिये, यकीनन, धरम जी के बारे में बहुत कुछ जानने के मौके रहेंगे.
आपको निमंत्रण है, आपका स्वागत है.....
सुनील जी,
ReplyDeleteअभिनेता धर्मेन्द्र जी को समर्पित इस खूबसूरत ब्लॉग के शुभारम्भ केलिए बधाई और शुभकामनाएं!
जेन्नी
ReplyDeleteआपका आभारी हूँ, शुभकामनाओं के लिए. शुक्रिया.
सुनील मिश्र